धार्मिक कारण

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा के लिए समर्पित हैं| इसलिए गुरुवार के दिन कई काम  जैसे कपड़े धोना, बाल काटना और नाख़ून काटने की मनाही होती है.

शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य को करने के लिए विशेष दिन निर्धारित होता है और अगर हम इन बातों को ध्यान में रखकर कार्य करें तो शुभ फल की प्राप्ति होगी अन्यथा हानि हो सकती है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन और रात के वक्त कभी भी कपड़ों को नहीं धोना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

ऐसा विश्वास किया जाता है कि अगर गुरु ग्रह शांत रहे तो हमारे जीवन में सुख शांति और धन बरकरार रहता है. इसके अलावा माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा भी हम पर बनी रहती है. 

गुरुवार के दिन कपड़े धोने की बात को शनि ग्रह से भी जोड़ा गया है, जिसकी कारण से इस दिन सभी को कपड़े धोने की खास तौर पर मनाही होती है। यदिकोई इस दिन कपड़े धोता है तो उसे हमेशा पैसों की तंगी रहती होगी. 

गुरुवार के दिन पुरुषों को दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि मान्यता है कि जो पुरुष ऐसा करते हैं उन्हें धन और आयु की कमी होती है