क्या आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड कर रहे की-बोर्ड मीम को नहीं समझ पा रहे हैं? यह मीम कल यानी 23 अप्रैल से ट्रेंड कर रहा है। बहुत से यूजर अभी भी इस मीम को नहीं समझ पाये हैं। आइये जानते हैं इस मीम में आखिर क्या है?
आपने हर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस मीम को देखा होगा लेकिन आप इस मीम को नहीं समझ पाए होंगे। इस मीम में कहा जा रहा है 'look between E and Y on your keyboard' यूजर जब कीबोर्ड में देख रहा है तो उसे कुछ समझ नहीं आ रहा।
ये मीम इतना ट्रेंड कर रहा है कि यूजर गूगल कर इस मीम का मतलब जानने की कोशिश कर रहे हैं। चलिए जानते हैं।
23 अप्रैल 2024 को ये मीम टॉप ट्रेंड बना हुआ है। हर instagram पेज पर इस मीम को शेयर किया जा रहा है। इस मीम में दो अक्षरों के बीच देखने के लिए कहा जा रहा है. इन दो अक्षरों के बीच एक लेटर दिखेगा, जिसका कोई खास मतलब होता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ये ट्रेंड पुराना है।
कैसे हुए थी इस ट्रेंड की शुरुआत
इसकी शुरुआत 4chan पर हुई थी। ये एक इमेज बेस्ड website है, जिस पर यूजर पिक्चर शेयर कर सकते हैं और कमेंट पोस्ट कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर ये मीम मई 2021 में शेयर किया था, जो K-On एनिमेटेड सीरीज से जुड़ा हुआ था। इस मीम में कहा गया था कि अपने लैपटॉप कीबोर्ड पर T और O के बीच देखो। तब ये ट्रेंड काफी तेजी से पॉपुलर हुआ था
तब से ये मीम ट्रेंड कर रहा है लेकिन भारत में 23 अप्रैल को अचानक ये मीम फिर से ट्रेंड करने लगा|