हिंदू धर्म में जानवरों को लेकर कई तरह की मान्यताएँ प्रचलन में हैं. मान्यताओं के अनुसार सुबह के समय कुछ विशेष चीजों को देखना शुभ-अशुभ का संकेत माना जाता है.वहीं, यदि आप सुबह के समय काली बिल्ली देख लेते हैं तो ये कई तरह के संकेत देती है.आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
किसका अवतार होती है बिल्ली
धर्म ग्रंथों के अनुसार बिल्ली को माँ लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी की सवारी मानी जाता है. यह दरिद्रता से संबंध रखती है. इस कारण से बिल्ली को अच्छा नहीं माना जाता है.
काली बिल्ली को मानते हैं अशुभ
शास्त्रों के अनुसार काली बिल्ली को जानवरों में अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि काली बिल्ली काली शक्तियों का प्रतीक होती है. इस कारण से इसे अच्छा नहीं माना जाता है.
सुबह-सुबह काली बिल्ली का दिखना
ऐसा माना जाता है कि अगर सुबह के समय काली बिल्ली दिख जाए, तो घर में किसी शुभचिंतक या मेहमान का आगमन हो सकता है.
काली बिल्ली का दायें तरह जाना
काली बिल्ली कई बार रास्ता काटते हुए भी नजर आ जाती है. अगर यह आपके दायें तरफ से होकर गुजरती है, तो काफी शुभ संकेत माना जा सकता है.
काली बिल्लियों का लड़ना
मान्यताओं के अनुसार अगर काली बिल्लियाँ आपस में लड़ रही हैं, तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. यह गृह क्लेश या पारिवारिक कलह के संकेत हो सकते हैं.
बिल्ली का दूध पीना
अगर बिल्ली ने घर में रखें दूध को पी लिया या फिर मुँह लगाकर झूठा कर दिया, तो यह अच्छा नहीं होता है. ऐसा होने पर धन की हानि हो सकती है.
इन देशों में बिल्ली को मानते हैं शुभ
चीन और जापान में बिल्ली को शुभ का संकेत माना जाता है. ज्यादातर लोग सफ़ेद बिल्ली को पालते हैं, जो आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करती है.