जो पूर्व दिशा में सिर करके सोता है, वह बुद्धिमान बनता है और स्वस्थ रहता है |

जो दक्षिण दिशा में सिर करके सोता है, वह तन मन से स्वस्थ व दीघार्यु होता है

जों उत्तर दिशा में सिर करके सोता, वह लाभ और सुख को खोता है|

जो दक्षिण दिशा में मुख करके खाना खाता है, वह बीमार होता है व मान-सम्मान पर भी बुरा प्रभाव पड़ता 

सदा पूर्व दिशा में मुँह करके नहाओ व मंजन पश्चिम ओर मुख करके करें. 

पूजा सदा पूर्व दिशा की ओर मुँह करके करों| 

पूजा सदा पूर्व दिशा की ओर मुँह करके करों|