हनुमान जी के मंत्र

धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी आज भी धरती पर मौजूद हैं| इलसिए उन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है

जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की उपासना करता है हनुमान जी उसे किसी न किसी रूप में दर्शन जरुर देते हैं

उपासना करते समय इन मंत्रों का जाप करें

कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु, निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

फलदायी मंत्र

'पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।

प्रभावशाली मंत्र

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

लाभकारी मंत्र

आप इन मंत्रों के जाप करके हनुमान जी का सान्निध्य (आशीर्वाद) प्राप्त कर सकते हैं|