Vaishno devi yatra current status 2024, यदि आप पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं तो ये लेख आपके लिए हैं

0
Vaishno devi yatra current status 2024

Photo Credit : commons.wikimedia.org

Vaishno Devi Yatra Current Status 2024:- माँ वैष्णों एक ऐसा नाम हैं जिनके दर्शन मात्र से भक्त के तमाम दुःख दूर हो जाते हैं। हर साल लाखों भक्त अपने दुखों के निवारण के लिए माता के दरबार में जाते हैं और जिन पर माँ कृपा कर देती हैं उनके दुखों का निवारण हो जाता है। यह तभी संभव है जब माँ ने आपको बुलावा भेजा हों। ऐसा विश्वास किया जाता है कि माँ वैष्णों के दर्शनों के लिए वही भक्त जा सकते हैं, जिन्हें माँ ने बुलावा भेजा हों। तो चलिए जानते हैं माँ वैष्णों देवी के बारे में।

माँ वैष्णो देवी का दरबार ( Maa Vaishno Devi ka Bhavan)

माँ वैष्णो देवी का मंदिर समुद्र तल से लगभग 5200 फीट की ऊँचाई पर जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित हैं। यह एक गुफा मंदिर है जिसके अंदर कुल 4 मंदिर हैं। यहाँ माँ आदिशक्ति के रूप में महासरस्वती, महालक्ष्मी और महाकाली विराजमान हैं। इनके दरबार को माता रानी, त्रिकुटा देवी, वैष्णवी, दुर्गा और शेरावाली माता के नाम से जाना जाता हैं।

माँ वैष्णो देवी की पौराणिक कथा (Mythological story of Maa Vaishno Devi)

आदि समय (प्राचीन समय) में भैरवनाथ नाम का एक तांत्रिक था। वह अपनी तंत्र विद्या से भक्तों को काफ़ी सताता था। उसके अत्याचार से सभी भक्त परेशान और दुखी थी। हंसाली गाँव में वैष्णो माता का परम भक्त श्रीधर रहता था और उस पर माँ वैष्णो की विशेष कृपा थी। तांत्रिक भैरवनाथ को जब इस बात का पता चला तो वह अपने 360 शिष्यों के साथ अतिथि रूप में पहुँच गया और श्रीधर को विशाल भंडारा करने को कहा। साथ ही भंडारे में गाँवों वालों को भी आमंत्रित करने के लिए कहा।

भैरवनाथ की इस बात से श्रीधर काफ़ी परेशान और घबरा गया था। क्योंकि उसके पास इतने संसाधन नहीं थे कि वह पूरे गाँव वालों को भंडारा करा सकें। इस बात से वह काफ़ी चिंतित था। माँ वैष्णो देवी प्रकट हुई और कहा कि श्रीधर तुम मेरे परम उपासक हो और मैं अपने भक्तों को ऐसे परेशान नहीं देख सकती। मैं सभी प्रबंध कर दूंगी, तुम सभी गाँव वालों को सादर आमंत्रित करो।

माँ वैष्णो के कहे अनुसार, श्रीधर ने पूरे गाँव को आमंत्रित कर दिया। सभी गाँव वाले भंडारे वाले दिन श्रीधर के घर पहुँच गए। भैरवनाथ भी अपने शिष्यों के साथ भंडारे में आ गया। माँ वैष्णो (Vaishno devi yatra current status 2024) ने एक कन्या का रूप धारण कर अपनी शक्ति से सोने चाँदी के बर्तन में स्वादिष्ट पकवान बना दिये। माँ वैष्णो ने स्वयं भोजन परोस कर गाँव वालों को खिलाया। जब माँ भैरवनाथ को भोजने परोसने लगी तब उसने सात्विक भोजन खाने से मना कर दिया और तामसिक भोजन की मांग करने लगा।

कन्या रूपी देवी वैष्णव ने भैरवनाथ को काफ़ी समझाने क कोशिश  किंतु वह अपनी बात पर अडिग रहा। साथ ही उसने अपनी शक्ति से देवी माँ को पहचान भी लिया। माता वैष्णो ने भी भैरवनाथ और उसके शिष्यों की चाल को भाप लिया।

भैरवनाथ ने जब कन्या रूपी देवी वैष्णो को पकड़ना चाहा तो कन्या रूपी देवी वैष्णो त्रिकूट पर्वत की एक गुफा में चली गयी और गुफा के बाहर हनुमान जी को रक्षा के लिए खड़ा कर दिया। माँ वैष्णो ने नौ माह तक गुफा में तपस्या की।

हनुमान जी जब प्यास लगी तो माँ वैष्णो ने हनुमान जी की प्यास बुझाने के लिए धनुष से बाण चलाकर जलधारा का निर्माण किया। इसी पवित्र जलधारा को बाणगंगा के नाम से जाना जाता है।

जब भैरवनाथ माता को ढूँढ़ते हुए अर्द्धकुवारी गुफ़ा तक पहुँचा तब माँ ने वहाँ से निकलकर  त्रिकूट पर्वत वाली गुफ़ा में जाकर वास किया। तांत्रिक भैरवनाथ भी माता के पीछे-पीछे वहाँ पहुँच गया। तब माता वैष्णो (Vaishno devi yatra current status 2024) ने भैरवनाथ के शीश पर इतनी जोर की प्रहार किया कि उसका शीश कटकर 8 किलोमीटर दूर जा गिरा। आज उस स्थान को भैरवनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।

भैरवनाथ ने प्राण त्यागने से पहले माँ वैष्णो से क्षमा याचना की।  देवी माँ ने उसे क्षमा किया। साथ ही वह जानती थीं कि भैरवनाथ ने मोक्ष प्राप्ति के लिए उन पर हमला किया था। इसलिए माँ वैष्णो ने भैरवनाथ को वरदान दिया कि मेरे दर्शन तक तक पूरे नहीं होंगे। जब तक भक्त मेरे दर्शन के बाद तुम्हारे दर्शन नहीं कर  लेता।

Vaishno devi yatra current status 2024
Vaishno devi yatra current status 2024

माँ वैष्णो देवी के दरबार में कब जाएँ? (When to go to the court of Maa Vaishno Devi?)

वैसे तो माँ वैष्णो देवी का दरबार हमेशा खुला रहता है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी महीने में माँ के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

सर्दियों में यहाँ का तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है और बर्फ़बारी होने लगती है। ऐसे में आप दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में माँ के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर जाएँ।

अक्टूबर से लेकर मार्च तक के किसी भी महीने में यदि आप वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर जरूर जाएं।

बरसात के महीनों में अपने साथ बरसात से बचने के संसाधन जैसे छाता या बरसाती (Rain coat) लेकर अवश्य जाएँ।

माँ वैष्णो (Vaishno devi yatra current status 2024) के दर्शन करने का सबसे अच्छा समय मई से लेकर सितंबर तक का महीना है। इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी सुहावना रहता है। जब सिर्फ़ सूती कपड़े पहने जा सकते हैं।

वैष्णों देवी के दरबार में कैसे पहुँचें? (How to reach Vaishno Devi?)

वर्तमान समय में माँ वैष्णों देवी की यात्रा सबसे सुगम यात्रा बन चुकी हैं, क्योंकि माँ वैष्णों देवी के लिए हवाई यात्रा, पालकी सेवा, घोड़ा सेवा, कार सेवा आदि सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आप इन संसाधनों की मदद से कम समय में माता के दर्शन कर सकते हैं।

  • हवाई मार्ग से वैष्णो देवी कटरा कैसे पहुँचे? (How to reach Vaishno Devi Katra by air?) : -जम्मू का रानीबाग एयरपोर्ट माँ वैष्णो का नजदीकी एयरपोर्ट है। फिर जम्मू से सड़क मार्ग के जरिये आप वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुँच सकते हैं, जिसकी दूरी करीब 50 किलोमीटर है। जम्मू से कटरा तक टैक्सी या बस आसानी से मिल जाती है।
  • रेलमार्ग से वैष्णो देवी कटरा कैसे पहुँचे? (How to reach Vaishno Devi Katra by rail?) :- कटरा और जम्मू वैष्णो देवी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। कटरा रेलवे स्टेशन लगभग देश के सभी राज्यों से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। वैष्णो देवी का बेस कैंप कटरा भी अब एक रेलवे स्टेशन बन चुका है।
  • सड़क मार्ग से वैष्णो देवी कैसे पहुँचे? (How to reach Vaishno Devi by road?) :- सड़क मार्ग से आप आसानी से कटरा पहुँच सकते हैं। कटरा देश के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। आप अपने निजी वाहन से भी कटरा पहुँच सकते हैं।
Vaishno devi yatra current status 2024
Vaishno devi yatra current status 2024

कटरा से भवन तक हेलीकॉप्टर यात्रा किराया (शुल्क):- (Helicopter Travel Fare (Charges) from Katra to Bhawan)

विवरण मान
हेलीकॉप्टर किराया रू.1100 (किराया बदलता रहता है)
हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस और ग्लोबल वेक्ट्रा
कटरा हेलिपैड की दूरी 2 किलोमीटर
त्रिकूट पर्वत हेलिपैड से भवन की दूरी 2.5 किलोमीटर
हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग श्राइन बोर्ड की वेब साइट पर बुक कर सकते हैं।

 

हेलीकॉप्टर से भवन जाते समय ये डॉक्यूमेंट पास रखें :- (Keep these documents close while going to the building by helicopter)

आवश्यक दस्तावेज साथ रखें
टिकट का प्रिंटआउट श्राइन बोर्ड या हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी से मिला हुआ टिकट का प्रिंटआउट
पहचानपत्र (आधारकार्ड) आधारकार्ड या कोई अन्य मान्यता प्राप्त पहचानपत्र

कटरा से भवन तक घोड़े, पिठू और पालकी का किराया (शुल्क):- (Horse, Pithu and Palki fare (fees) from Katra to Bhawan)

विवरण घोड़े (रूपये) पिठू (रूपये) पालकी (रूपये)
कटरा से अर्धकुमारी 600-700 300 2200
कटरा से भवन 1300 550 3700

 

माँ वैष्णो देवी कटरा में कहाँ ठहरें? (Where to stay in Maa Vaishno Devi Katra?)

कटरा में आपको रहने के लिए आवास, होटल, धर्मशाला और प्रशासन द्वारा बनाये गए आवास आसानी से रहने के लिए मिल जायेंगे। हालांकि भवन में केवल सांझीछत और अर्धकुमारी (Vaishno devi yatra current status 2024) श्राइन बोर्ड के ही आवास उपलब्ध है। इसके अलावा  निशुल्क आवास के तौर पर बड़े-बड़े हॉल भी उपलब्ध है। आप डॉरमेट्री और किराये के रूम में भी रुक सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले से रिजर्वेशन करना पड़ेगा।

वैष्णो देवी यात्रा पर्ची और रूम बुकिंग कैसे करें? (How to do Vaishno Devi Yatra Slip and Room Booking?)

क्रमांक कदम विवरण
1 वेबसाइट ओपन करें https://www.maavaishnodevi.org पर जाएं
2 न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन New User Registration पर क्लिक करें और अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ आवश्यक विवरण दर्ज करें।
3 लॉगिन Login पर क्लिक करें और अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
4 यात्रा पर्ची बुकिंग या रूम बुकिंग ऊपर के मेनू बार में “Yatra Parchi” या “Room Bookings” पर क्लिक करें, जैसे की यात्रा का चयन आपकी आवश्यकताओं के अनुसार।
5 तारीख की उपलब्धता चेक करें यात्रा की तारीख टाइप करके उपलब्धता की जाँच करें और यदि उपलब्ध है तो “Book Now” पर क्लिक करें।
6 अपनी डिटेल्स भरें और बुकिंग पूरी करें आपकी डिटेल्स जैसे कि नाम, पिताजी का नाम, लिंग, उम्र, पहचान पत्र का नंबर आदि भरें और फिर “Proceed to book” पर क्लिक करें।

 इस तरह आप वेबसाइट से यात्रा पर्ची और रूम बुक कर सकते हैं।

वैष्णो देवी होटल का किराया कितना हैं ? (What is the fare of Vaishno Devi Hotel?)

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकें से कमरे की बुकिंग कर सकते हैं। नीचे संभावित कमरे का शुल्क दिया हुआ है।

स्थान कम्प्लेक्स रूम प्रकार टैरिफ (रुपए)
जम्मू वैष्णवी धाम डबल बेडेड, एसी रु. 1500/-
स्वीट, एसी रु. 2000/-
डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
सरस्वती धाम डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
कालिका धाम डबल बेडेड एसी रूम रु. 1500/-
डॉर्मिटरी (एसी) (प्रति बेड) रु. 200/-
कटरा निहारिका डबल बेडेड, एसी रु. 2200/-
फोर बेडेड, एसी रु. 2800/-
डबल बेडेड एसी डीलक्स रु. 2200/-
फोर बेडेड एसी डीलक्स रु. 2800/-
शक्ति भवन डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
त्रिकुटा भवन डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
आशीर्वाद भवन डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर डबल बेडेड, एसी रु. 1900/-
स्वीट रु. 3300/-
डॉर्मिटरी (एसी) (प्रति बेड) रु. 200/-
अधकुवारी शारदा भवन डबल बेडेड रु. 800/-
शैलपुत्री भवन डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
संजीचट मंगला भवन डबल बेडेड रु. 1200/-
डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-
भवन मेन भवन कॉम्प्लेक्स डबल बेडेड रु. 2400/-
फोर बेडेड रु. 3400/-
वैष्णवी और गौरी भवन डबल बेडेड रु. 1100/-
फोर बेडेड रु. 1600/-
सिक्स बेडेड हट रु. 2300/-
मनोकामना भवन डॉर्मिटरी (प्रति बेड) रु. 150/-

वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थल (Vaishno Devi sightseeing places)

जब आप माँ वैष्णो के दर्शन के लिए त्रिकूटा पर्वत जाते हैं तब आपको न केवली देवी माँ के दर्शन होंगे बल्कि यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के भी दर्शन होंगे। यात्रा शुरू करने के लिए आप दर्शनी दरवाजा भी देखने जाएँ। आपका अगला पड़ाव बाणगंगा नदी होगा। इस स्थान पर माँ वैष्णो ने अपने बालों को धोया था।

आपका अगला पड़ाव अर्धकुमारी (Vaishno devi yatra current status 2024) नामक स्थान होगा, जहाँ माता रानी ने 9 महीने तक भगवान शिव की तपस्या की थी। तभी भैरवनाथ ने माता को देख लिया था और माँ गुफ़ा से निकलकर भवन जा पहुँची थी। माँ के दर्शन के बाद आप भैरवनाथ मंदिर दर्शन के लिए जरूर जाएँ क्योंकि इनके दर्शन के बिना यात्रा अधूरी मानी जाती है।

Vaishno devi yatra current status 2024
Vaishno devi yatra current status  2024

वैष्णो देवी की आरती के लिए पंजीकरण (Registration for Vaishno Devi Aarti)

यदि आप माँ वैष्णो की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो भवन पहुँचते ही वहाँ पर आरती के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दें। संपूर्ण वैष्णो यात्रा का सबसे ख़ास पल वैष्णो माता की आरती का होता है। जब आरती होगी तब आप इतनी सकारात्मक उर्जा से भर जाएँगे और आप महसूस करेंगे कि आप स्वर्ग में हैं।

वैष्णो देवी यात्रा पर्ची कैसे प्राप्त करें? (How to get Vaishno Devi Yatra Slip?)

यात्रा पर्ची काउंटर कटरा बस स्टैंड के पास बना है। आप यहाँ से यात्रा पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। वैष्णो देवी यात्रा की शुरुआत बाणगंगा से होती है। यहाँ पुलिस चेकपोस्ट बना है। यात्रा पर्ची के बिना प्रशासन आपको यात्रा शुरू नहीं करने देंगे न ही आपको चेकपोस्ट पार करने देंगे।

क्रमांक विवरण समय
1 यात्रा पर्ची काउंटर शुरुवात सुबह 7 बजे
2 यात्रा पर्ची काउंटर बंद रात 10 बजे
3 यात्रा पर्ची वैधता 6 घंटे के अंदर चेकपोस्ट पार करना होता है

Vaishno devi yatra current status 2024

सोचिये मत बस टिकट बुक करिए और चल दीजिये माता के दरबार|

माँ वैष्णो के भक्तों के लिए ये संपूर्ण जानकारी हैं| इसमें हमने वैष्णो देवी की यात्रा, वैष्णो देवी यात्रा का कुल खर्च, वैष्णो देवी में रहने की व्यवस्था, वैष्णो देवी में खाने की व्यवस्था, माता वैष्णो की कथा, भैरवनाथ की कथा, भैरवनाथ का वध, बाणगंगा की उत्पत्ति कैसे हुई, माँ वैष्णो के कितने रूप हैं, वैष्णो देवी की यात्रा पर्ची, माता वैष्णो देवी की संपूर्ण जानकारी, Vaishno devi yatra current status 2024, त्रिकूट भवन, वैष्णो देवी के लंगर, हवाई यात्रा का किराया, रेल किराया आदि सभी प्रश्नों के उत्तर एक जगह देने की कोशिश की हैं|

ये भी पढ़ें – मकर संक्राति

 

Disclaimer: – यह सिर्फ़ सूचनात्मक जानकारी है| जिसका संकलन विभिन्न स्रोतों से किया गया है| इसकी पुष्टि thebhaktitimes.com नहीं करती है|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *