Hindu temple attack in U.S 2023, अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला
Hindu temple attack in U.S: ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, कनाडा और लंदन जैसे देशों में सनातन अनुयायियों से मारपीट और हिन्दू मंदिरों पर हमले और तोड़फोड़ की अनेक घटनाएँ लंबे समय से सामने आ रही हैं| ताज़ा घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया शहर से सामने आया है, जहाँ पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई और हमलावरों ने मंदिर की दीवार पर आपतिजनक शब्द लिखें| अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रेस कांफ्रेस कर शनिवार (23 दिसम्बर) को इस घटना की कड़ी निंदा की है|
हमले के भारतीय विदेश मंत्री (जय शंकर) का बयान आया (Indian Foreign Minister (Jai Shankar)’s statement came after the attack)
विदेश मंत्री ने जय शंकर ने कहा कि भारत के बाहर खालिस्तानी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए| उन्होंने कहाँ कि भारतीय दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है और जांच की मांग की है|
Hindu temple attack in U.S know what did new York police said
श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमला घृणा से प्रेरित-नेवार्क पुलिस (Attack on Shri Swaminarayan Temple motivated by hatred – New York Police)
कैलीफोर्निया के नेवार्क में सिटी ऑफ़ नेवार्क पुलिस विभाग ने घटना के बाद कहा कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे के आसपास मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिली| जिसके बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया गया| उच्च अधिकारीयों ने बताया कि यह घटना दहशत पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है| ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इस तरह की घटना घृणा अपराध से प्रेरित थी, जिसकी जांच पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है|
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी हिंदू मंदिर पर हमले हो चुके हैं (Hindu temples have also been attacked in Australia and Canada)
हिंदू मंदिरों पर हमले ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी कई बार हो चुके हैं| कनाडा में तो मंदिर (Hindu temple attack in U.S) में तोड़फोड़ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लिखे गए थे|