Chaitra Navratri 2024 : साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि पर, जानें ग्रहण का पूजा पर क्या प्रभाव पड़ेगा

0
Chaitra Navratri 2024

Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्रि 2024

Chaitra Navratri 2024 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 15 दिन के अंतराल पर सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही खगोलीय घटनाएँ घटित होती है। सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि पर लगता है जबकि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि को ही पड़ता है। इन दोनों घटनाओं को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ दृष्टि से देखा जाता है। साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है और 8 अप्रैल को ही चैत्र माह की अमावस्या तिथि भी है। चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का चैत्र नवरात्रि पर कैसा प्रभाव पड़ता है-

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ और साल का पहला सूर्य ग्रहण | Chaitra Navratri 2024 Shubh Muhurta 

चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र माह की अमावस्या की तिथि पर लगने जा रहा है। ऐसे में आप सभी भक्तजनों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या सूर्य ग्रहण का साया नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना पर तो नहीं होगा। इस सवाल का जवाब नहीं है तो आइए समझते हैं ऐसा क्यों?
भारतीय समयानुसार 08 अप्रैल की रात को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा, जो रात 09 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट पर खत्म हो जाएगा। इस तरह सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक है। फिर इसके अगले दिन 09 अप्रैल से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। इसी के साथ कलश स्थापना और माँ दुर्गा के 9 रूपों की उपासना  9 दिनों तक होगी।

साल का पहला सूर्य ग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा ?

साल 2024 का यह पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन माँ दुर्गा के उपासकों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। सूतक काल मान्य न होने के कारण किसी भी तरह की पूजा-पाठ और शुभ कार्य करने में कोई अड़चन नहीं होगी। ऐसे में 08 अप्रैल 2024 को चैत्र अमावस्या की उपासना और फिर अगले दिन यानी 09 अप्रैल को सुबह कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। बता दें कि चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है।

Chaitra Navratri 2024
Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्रि सूर्य ग्रहण 2024

चैत्र नवरात्रि तिथि और कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 2024
कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 33 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

तिथि तिथि (2024) दिन चैत्र नवरात्रि
8 अप्रैल प्रतिपदा (शुक्ल पक्ष रात 11:55 बजे से शुरू) शनिवार चैत्र नवरात्रि शुरू
9 अप्रैल द्वितीया रविवार चैत्र नवरात्रि दिन 2
10 अप्रैल तृतीया सोमवार चैत्र नवरात्रि दिन 3
11 अप्रैल चतुर्थी मंगलवार चैत्र नवरात्रि दिन 4
12 अप्रैल पंचमी बुधवार चैत्र नवरात्रि दिन 5
13 अप्रैल षष्ठी गुरुवार चैत्र नवरात्रि दिन 6
14 अप्रैल सप्तमी शुक्रवार चैत्र नवरात्रि दिन 7
15 अप्रैल अष्टमी शनिवार चैत्र नवरात्रि दिन 8
16 अप्रैल नवमी रविवार चैत्र नवरात्रि दिन 9
17 अप्रैल दशमी (नवरात्रि रात 9:43 बजे पर समाप्त) सोमवार चैत्र नवरात्रि समाप्त

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें. यह मात्र एक सूचनात्मक लेख है जिसका उद्देश्य सिर्फ़ जानकरी प्रदान करना है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *