Benefits of Budh Stotra 2023, बुधवार को करें बुध स्तोत्र का पाठ मिलेगा मनचाहा रोजगार
Benefits of Budh Stotra : ज्योतिष शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जिसमें ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए और उसके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए अनेक उपाय बताये गये हैं। इसी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो जातक बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ करता है उसे उसका मनचाहा कार्यक्षेत्र प्राप्त होता है। साथ ही जातक की कुंडली से ग्रहों का दुष्प्रभाव भी समाप्त हो जाता है।
वैसे तो बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है लेकिन इस दिन बुध ग्रह की भी पूजा का विधान है। बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, तर्क और वाणी का प्रतीक ग्रह माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में बुध (Benefits of Budh Stotra) बलवान होता है, उसे जीवन में अनेक उपलब्धियाँ आसानी से मिल जाती हैं। वहीं जिस जातक की कुंडली में बुध निचले स्थान पर विराजमान हो, उसे सफलता प्राप्त करने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
बुध ग्रह का शुभ प्रभाव (Auspicious effect of planet Mercury)
• बुद्धि और ज्ञान : – ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और ज्ञान की श्रेणी में रखा गया है। इस ग्रह का शुभ प्रभाव जातक को उच्च शिक्षा और विद्या को प्राप्त करने में सहायता करता है।
• वाणी और संवाद : – बुध ग्रह का शुभ प्रभाव व्यक्ति को अच्छा वक्ता बनने में मदद करता है। जिस कारण जातक सहज और सुखद संवाद करता है।
• व्यापार और वित्त : – बुध ग्रह का शुभ प्रभाव व्यापार में बुद्धिमत्ता और निर्णय क्षमता को बढ़ा सकता है, जिससे व्यापारिक सफलता प्राप्त हो सकती है।
• कौशल और क्रियाशीलता : – बुध ग्रह (Benefits of Budh Stotra) से जुड़े योग के कारण व्यक्ति में कौशल और क्रियाशीलता की वृद्धि हो सकती है।
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव के संभावित कारण हैं: (Inauspicious effects of planet Mercury)
• बुद्धि पर प्रभाव :- बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव सबसे अधिक व्यक्ति के विवेक पर पड़ता है। ऐसा होने पर व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता क्षीण होने लगती है।
• संवाद कौशल : – बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण जातक संवाद कौशल में दक्षता हासिल नहीं कर पाता।
• व्यापार में हानि : – जातक की कुंडली में बुध के अशुभ प्रभाव के कारण व्यापार में हानि हो सकती है।
जैसे कहा जाता है कि हर समस्या का एक समाधान भी होता है वैसे ही बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए बुध स्तोत्र (Benefits of Budh Stotra) का पाठ एक समाधान है। जो जातक नियमित रूप से बुध स्तोत्र का पाठ करता है उसकी कुंडली से बुध ग्रह के दोष की समाप्ति भी हो जाती है।
बुध स्तोत्र से पहले भगवान गणेश जी की इस स्तुति का करें पाठ (Before Budh Stotra, recite this praise of Lord Ganesha)
”गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥
सिद्धि सदन गजवदन विनायक ।
कृपा सिंधु सुंदर सब लायक ॥
गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥
मोदक प्रिय मुद मंगल दाता ।
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता ॥
गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥
मांगत तुलसीदास कर जोरे ।
बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥
गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन” ॥
बुध स्तोत्र का पाठ (Benefits of Budh Stotra)
जातक को बुधवार को स्नान के बाद बुध ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए बुध स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
”पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।
धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।
प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।
सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।
सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।
उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।
सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।
शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।
सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।
श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।
रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र:।।
अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।
अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।
गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।
केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।
ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।
कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।
गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।
सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।
एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।
बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते” ।।
डिसक्लेमर: इस लेख (benefits of budh stotra) में निहित किसी भी जानकारी, सामग्री, गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी दभक्तिटाइम्स.कॉम नहीं करती है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, धर्मग्रंथों से जानकारियाँ संग्रहित कर आप तक पहुँचाई गयी हैं| इसका उद्देश्य सिर्फ़ सूचनात्मक जानकारी देना है और इसके उपयोगकर्ता महज इसे सूचना समझकर ही लें|