Animal movie team Vaishnon Devi, संदीप रेड्डी ‘एनिमल’ की सफलता पर टीम के साथ गए वैष्णों देवी
Animal movie team Vaishnon Devi: इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों की सफलता के बाद डायरेक्टर, निर्देशक, अभिनेता या अभिनेत्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जरुर जाते हैं। बता दें, की पठान की सफलता के बाद किंग खान भी माता के दरबार में गए थे। इन दिनों ‘एनिमल मूवी’ (animal movie) की चर्चा जोरों शोरों से चारों तरफ हो रही हैं।
फ़िल्म ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया। एनिमल मूवी’ ने सुल्तान, पठान, धूम, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। एनिमल मूवी’ बॉलीवुड की एक मात्र मूवी है, जो एक दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी। फ़िल्म की सफलता के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा एनिमल मूवी टीम के साथ माता वैष्णों देवी के दरबार पहुंचें हैं। यह लेख आप thebhaktitimes.com पर पढ़ रहे हैं।
एनिमल मूवी की कमाई (animal movie earnings)
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िल्म ने अब तक 360 करोड़ का बिसनेस वर्ल्डवाइड किया है। फ़िल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर अपनी पूरी टीम के साथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा और निर्देशक भूषण कुमार अपनी टीम के साथ वैष्णों माता रानी (Animal movie team Vaishnon Devi) के दरबार दर्शन के लिए पहुंचें हैं।
एनिमल मूवी के करैक्टर (animal movie characters)
‘एनिमल मूवी’ बॉलीवुड में ऐसे करैक्टर जिन्होंने बॉलीवुड में अपने दौर में अनेक सुपरहिट फ़िल्में दी। प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबरॉय, शक्ति कपूर, अनिल कपूर ये वो करैक्टर जिन्होंने न जाने कितने सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन अनुभवी सितारों को एनिमल में कास्ट किया और इन सभी ने अपने-अपने रोल शानदार तरीके से निभाए।
एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे।लेकिन बॉबी देवल जो अपने कैरियर की शुरूआती फिल्मों में साइलेंट बॉय की भूमिका में नजर आते थे। एनिमल मूवी में गूंगे विलन का रोल करके बता दिया ये 54 साल का एक्टर किसी भी रोल में फिट हो सकता है।
एनिमल मूवी की कहानी (animal movie story)
एनिमल मूवी की पटकथा के केंद्र में बेटे का पापा के प्रति प्रेम है। रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) बचपन से ही अपने पापा से बेइंतहा प्यार करता है। उसकी बहन को जब उसी के कॉलेज के लड़के छेड़ते हैं तो वह उन्हें मारता है तो बाप उसे क्रिमिनल करार देकर उसे पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज देता है।
लेकिन जब उसके पिता पर जानलेवा हमला होता है तो वह अमेरिका से वापस आता है और पागलों की तरह उन सभी लोगों को मारता हैं, जिन्होंने उसके पापा पर जानलेवा हमला करवाया था। उसका यह पागलपन उसकी नजर में जायज़ है तो वहीं दूसरों की नजर में वह एक खूंखार जानवर, एनिमल बन चुका है। जिसे खून बहाने-खराबे से कोई दिक्कत नहीं, चाहे वह अपना हो या दूसरों का।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक साधारण सी कहानी को इस कदर विस्तार देकर असाधारण बना दिया है कि वह हमें अपने आसपास की दुनिया की नहीं लगती। संदीप रेड्डी ने जो इस कहानी के लिए जो आवरण तैयार किया हैं वह देखते ही बनता है। बैकग्राउंड, कॉस्टयूम, गाने, डायलॉग डिलीवरी, साउंड आदि ने मिलकर फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में महती भूमिका निभाई है। दर्शकों को लुभाने में इन सबका योगदान रहा है। इसी कारण पूरी टीम (Animal movie team Vaishnon Devi) वैष्णों देवी माता के दर्शन के लिए गए।
अपने लेखकों के साथ मिलकर निर्देशक रेड्डी वांगा ने एक ऐसी दुनिया रचते हैं जहाँ पर सिर्फ उनके नियम ही चलते हैं।
एनिमल मूवी के गाने (Animal movie songs)
एक तरफ जहाँ फ़िल्म की कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खिंचा तो वहीं फ़िल्म के गानों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। B PRAAK बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर हैं। इस मूवी में ‘सारी दुनिया जला देंगे’ गाने ने उन्हें एक नई पहचान दी हैं। इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ‘केसरी मूवी’ के गानों को इन्होंने आवाज दी थीं। जो दर्शकों की जुबां पर आज भी है।
यह भी पढ़ें: हल्दी दूध के फायदे