हर्ष विहार खाटू श्याम, जाने कौन थे खाटू श्याम जी
हर्ष विहार खाटू श्याम: राजधानी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक खाली प्लॉट की बगल वाली दीवार पर बाबा श्याम की आकृति उभरी। उभरी हुई आकृति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बाबा को फूल, फल और लड्डू का भोग चढ़ा उस जगह भजन कीर्तन शुरू कर दिया। साथ ही स्थानीय लोगों ने उस जगह पर बाबा श्याम का मंदिर बनाने की मांग की। प्लॉट मालिक ने प्लॉट जाने के भय से पुलिस प्रशासन के सामने दीवार पर काला पेंट करवा दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने प्लॉट मालिक के खिलाफ़ अपना गुस्सा दिखाया।
बाबा खाटू श्याम जी कौन हैं? (Who is Baba Khatu Shyam ji?)
बाबा खाटू श्याम जी भगवान श्री कृषि के कलयुगी अवतार हैं। महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक थे। बर्बरीक को ही बाबा खाटू श्याम जी के नाम से जाना जाता है। इनकी माता जी का नाम हिडिम्बा हैं। बाबा श्याम को ही हारे सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से भी जाना जाता हैं।