1. Himanshi khurana breakup with Asim Riyaz 2. कारण बताया धार्मिक

0
Himanshi khurana breakup with Asim Riyaz

फ़ोटो: हिमांशी खुराना instagram i'd

Himanshi khurana breakup with Asim Riyaz: बिग बॉस देखने वालों को बिग बॉस का 13वां सीजन तो याद होगा। 13वां सीजन बिग बॉस के इतिहास में सबसे चर्चित और पॉपुलर सीजन था। इस शो के सभी प्रतिभागियों ने अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया था। 13वें सीजन में दो पॉपुलर जोड़ी बनी थी। जिनमें पहली हिमांशी खुराना और आसिम रियाज, दूसरी जोड़ी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ल की थी।

बता दें कि हिमांशी खुराना और असीम रियाज बिग बॉस 13 के सीजन से अब तक साथ थे। बीतें चार साल से दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। लेकिन बीतें दिनों (6 दिसंबर 2023) हिमांशी खुराना ने अपनी instagram i’d पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है। हम दोनों धार्मिक कारणों से अलग हो रहे हैं। हम दोनों ही अपने धर्म का सम्मान करते हैं।

हिमांशी खुराना और असीम रियाज की जोड़ी को चाहने वालों के लिए ये ख़बर किसी सदमे से कम नहीं है। कुछ फैंस ने इन दोनों के निर्णय पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया।

तो वहीं कुछ ने लिखा दोनों ने मैच्योर फैसला लिया। “जब रिश्तें में कड़वाहट आ जाती है तो रिश्तें को अंत मैच्योर तरीकें से कर देना चाहिए”। हिमांशी खुराना और असीम रियाज (Himanshi khurana breakup with Asim Riyaz) ने यही किया। लेकिन धर्म के ठेकेदारों को ये बात रास नहीं आ रही। दोनों ही धर्मों के ठेकेदारों ने दोनों के अलग होने के बाद से उन पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया।

हिमांशी खुराना कौन हैं? (Who is Himanshi Khurana?)

हिमांशी खुराना एक पंजाबी सिंगर हैं, जिन्होंने कई पॉपुलर गाने गये हैं। पंजाब में इनकी गायिकी के अनेक दीवाने हैं। इनकी इस लोकप्रियता के चलते ये सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) एक प्रतिभागी के रूप में आयीं।

लेकिन घर के अंदर इनका सफ़र काफी कम रहा। महज कुछ हफ़्तों में ही ये घर से बाहर हो गयी थी। इसी शो में इनकी मुलाकात आसिम रियाज (Himanshi khurana breakup with Asim Riyaz) से होती है। बिग बॉस घर में ही दोनों एक दूसरे के काफ़ी नजदीक आ जाते हैं। और बिग बॉस 13 सीजन के बाद से दोनों 4 साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

आसिम रियाज कौन हैं? (Who is Asim Riaz?)

आसिम रियाज मॉडल, अभिनेता, रैपर और फिटनेस विशेषज्ञ हैं। आसिम रियाज ने भी बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। आसिम रियाज बिग बॉस 13 के मजबूत प्रतिभागी थे। ये  बिग बॉस 13 के फिनाले तक पहुंचे थे और उपविजेता के रूप में घर से बाहर आए थे।

बिग बॉस 13 के विजेता दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुल्का थे और उपविजेता आसिम रियाज थे। बिग बॉस घर में ही हिमांशी खुराना के साथ इनकी वाइब्स काफ़ी मिले। इसी कारण दोनों नजदीक हुए। पिछले चार साल से हिमांशी और आसिम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

इनके फैंस को उम्मीद थी कि दोनों जल्द ही प्रणय सूत्र में बंध जाएंगे। लेकिन चार साल बाद 6 दिसंबर 2023 को हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से रियाज के साथ रिश्तें के खत्म होने की बात लिखी। हिमांशी ने रिश्ता खत्म करने का कारण धार्मिक बताया।

यह भी पढ़ें: एनिमल फ़िल्म की सफलता के बाद

बिग बॉस की अन्य चर्चित जोड़ियाँ (Other famous couples of Bigg Boss 13)

आसिम हिमांशी की जोड़ी के अलावा बिग बॉस 13 की एक जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह जोड़ी थी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की। इन दोनों का लव एंगल दर्शकों को खूब पसंद आया। बिग बॉस 13 में ही इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने नाम दिया सिद्नाज़।

यह ख़बर आप thebhaktitimes.कॉम पर पढ़ रहें हैं|

बिग बॉस 13 के बाद भी दोनों लंबे समय तक साथ रहे लेकिन नियति ने दोनों को अलग कर दिया। शहनाज गिल ने नियति को स्वीकार कर आगे बढ़ चुकी हैं। शो के होस्ट सलमान खान के साथ इन्होंने हाल ही में एक फ़िल्म भी काम किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *